Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

UP: नकली शराब बनाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, दो किया गिरफ्तार…

यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने उनके कारखाने पर छापा मारकर नकली शराब की सैंकड़ो पेटियां और कई कंपनियों के स्टीकर बरामद किए हैं. पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालंकि मुख्य आरोपी अभी फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला लोनी कस्बे के पार्थ अपार्टमेंट का है. कुछ समय पहले पुलिस को एक फ्लैट में चलने वाले नकली शराब के कारखाने की सूचना मिली थी. शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते मौके पर छापा मारा. इस दौरान वहां से देव कुमार और अबू बकर नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों ही लोनी के रहने वाले हैं.

पुलिस के मुताबिक ये दोनों यहां से माल को आगे सप्लाई करते थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 500 शराब की पेटियां बरामद की हैं. शराब बनाने वाली बड़ी कंपनियों के नकली स्टीकर, पैकिंग मशीन और शराब बनाने का कैमिकल भी मौके से बरामद किया गया है.

पुलिस ने वहां से दो गाड़ियां भी कब्जे में ली हैं, जिसमें नकली शराब की तस्करी की जाती थी. बाजार में यह शराब सस्ते दामों में बेची जाती थी. जिससे इस गिरोह को भारी मुनाफा होता है. 

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इस गैंग का सरगना रवि बड़ौत, बागपत का रहने वाला है. जो अपने तीन अन्य साथियों विक्की, बंटी और काले के साथ फरार है. पुलिस ने इस संबंध में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.