Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

देहरादून पहुंचे मोदी, नहीं जाएंगे ‘नाराज’ सतपाल महाराज


bjp_1489828912 (1)– पूर्व सीएम हरीश रावत भी पहुंचे परेड मैदान। व‌िधायकों से कर रहे मुलाकात।
– देहरादून पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, अम‌िश शाह भी उनके साथ पहुंचे। राज्यपाल डॉ के के पॉल और न‌वन‌ियुक्त सीएम त्रिवेंद्र स‌िंह रावत ने क‌िया स्वागत।

– परेड मैदान पहुंचे बीजेपी के कई व‌िधायक, पीएम के आने का कर रहे इंतजार।

-हर‌ियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पहुंचे देहरादून। बीजेपी के कई बड़े द‌िग्गजों से कर रहे मुलाकात।

-शपथ ग्रहण समारोह से पहले सतपाल महाराज हुए नाराज। स्पीकर का प्रस्ताव भी ठुकराया। कहा सक्रिय राजनीत‌ि में रहना चाहता हूं। सूत्रों के मुताब‌‌िक अब महाराज कैब‌िनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। 

-त्रिवेंद्र स‌िंह रावत पहुंचे शहीद स्मारक। शहीदों को क‌िया नमन। कहा शहीदों के योगदान को कभी नहीं भूलूंगा।

-प्रदेश के नये सीएम नई इनोवा में चलेंगे। राज्य संपत्ति विभाग की ओर से मुख्यमंत्री के लिए नई इनोवा कार खरीद ली गई है। मुख्यमंत्री के साथ शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों को फिलहाल पुरानी गाड़ियों में ही चलना होगा।

-आज होने वाले उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र स‌िंह रावत की ताजपोशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अम‌ित शाह के अलावा  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ स‌िंह , सूचना प्रसारण मंत्री रव‌िशंकर प्रसाद, क़ृषि मंत्री राधा मोहन स‌िंह, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा,  केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत शाम‌िल होंगे। वहीं हर‌ियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, झारखंड के सीएम रघुवर दास भी शाम‌िल होंगे। 

– नवन‌ियुक्‍त सीएम त्रिवेंद्र स‌िंह रावत के साथ आठ कैब‌िनेट मंत्री और दो राज्य मंत्री सीएम के साथ शपथ लेंगे। ज‌िसमें सतपाल महाराज, प्रकाश पंत, हरक स‌िंह रावत, ब‌िशन स‌िंह चुफाल, मदन कौश‌िक, यशपाल आर्य, सुबोध उन‌ियाल, अरव‌िंद पांडे हैं। वहीं धनस‌िंह रावत और रेखा आर्य राज्य मंत्री की शपथ लेंगे। 

-शपथ ग्रहण के दौरान परेड ग्राउंड के तमाम रास्तों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वीवीआईपी और वीआईपी को छोड़कर केवल पैदल ही समारोह स्थल तक पहुंचा जा सकेगा। यह इलाका पूरी तरह जीरो जोन रहेगा। 

-बसों और हल्के वाहनों की पार्किंग के साथ शहर के तमाम मार्गों का यातायात डायवर्जित रहेगा। प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान कालीदास मार्ग, राजपुर रोड, दिलाराम चौक, ईसी रोड का यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। 

-तमाम वीआईपी ईसी रोड, सर्वे चौक, रोजगार तिराहा और कांवेंट तिराहे से वीवीआईपी द्वार में प्रवेश करेंगे। 

-दस मिनट पहले रुक जाएगा यातायात वीवीआईपी के जीटीसी हैलीपैड पर पहुंचने से 10 मिनट पहले मार्ग का यातायात रोक दिया जाएगा। 

-आज उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र स‌िंह रावत की ताजपोशी होनी है। इसके ल‌िए परेड मैदान में तैयार‌ियां पूरी कर ली गई है। मौके पर सुरक्षा की दृष्ट‌ि से भारी पुल‌िस बल तैनात है। कार्यक्रम तीन बजे पीएम मोदी की मौजूदगी में शुरु होगा।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.