Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिवाली में इन जगह जलाएं दियें,होगा लक्ष्मी का आगमन

हर कोई चाहता है कि उसके घर में हमेशा लक्ष्मी का वास रहे। आर्थिक स्थिति यदि अच्छी हो, तो व्यक्ति हर सुख पा सकता है। दिवाली पर लक्ष्मी का पूजन विशेष रूप से किया जाता है।dipawali-pujan

माना जाता है कि यदि इस दिन लक्ष्मीजी की कृपा हो गई, तो सालभर जेब खाली नहीं रहती है। मान्यता यह भी है कि दिवाली की रात महालक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं। इसीलिए इस रात में देवी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं।

ज्योतिर्विद रश्मि शर्मा ने बताया कि यदि आप मां लक्ष्मी की विशेष कृपा चाहते हैं और मानसिक, पारवारिक क्लेश, भूत-प्रेत बाधा से छुटकारा पाना चाहते हैं…

तो इन स्थानों पर दीपक जलाएं

  • घर में जहां लक्ष्मी का पूजन करें वहां, दीपक जरूर लगाएं। ध्यान रखें कि यह दीपक रातभर बुझना नहीं चाहिए।
  • धन की कामना पूरी हो, इसके लिए मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों ओर दिया जरूर लगाएं।
  • यदि धन संबंधी समस्याएं ज्यादा आ रही हैं, तो पीपल के पेड़ के नीचे दीपक लगाएं। मगर, ध्यान रखें कि दिया लगाने के बाद उसे पीछे मुड़कर देखना नहीं है। यह उपाय दिवाली वाली रात में करना है।
  • घर के आस-पास किसी चौराहे पर दिवाली की रात में दिया जरूर जलाएं। इससे भी पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।
  • घर के आस-पास स्थित मंदिर में भी एक दिया लगाएं। इससे सभी देवी-देवताओं की कृपा मिलती है और क्लेशों से मुक्ति व मानसिक शांति मिलती है।
  • बेलपत्र के पेड़ के नीचे दिया लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से आर्थिक के अलावा व्यक्ति के जीवन में आने वाली अन्य तरह की परेशानियां दूर होती हैं।
  • यदि भूत-प्रेत संबंधी परेशानी आ रही हो, तो पितरों के निमित्त श्मशान में एक दीपक जरूर लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.