Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज 

देव श्रीवास्तव/गोला गोकर्णनाथ-खीरी।
  • दहेज की मांग पूरी न किए जाने से ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाल दिया। जिस पर पीडित महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
  • पुलिस ने पीडित महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कोतवाली सदर के मुहल्ला नौरंगाबाद निवासी हिना खांन पुत्री जीमल अहमद ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से मनीष उर्फ जावेद पुत्र रहमान निवासी जलालपुर गोला के साथ हुआ था।
  • निकाह में उसके पिता ने हैसियत के मुताबिक 5 लाख रुपए का दान दहेज दिया था। इसके बाद भी उसके ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपए की मांग को लेकर उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीडन करते थे।
  • 22 जुलाई को उसके ससुरालीजन सास इसरुन, जेठ अनीश, जलीश, पति मनीष आदि ने दहेज की मांग करते हुए उसकी पिटाई करते हुए घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।