Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दहेजरहित सामूहिक विवाह के लिए आयोजित हुआ परिचय सम्मेलन

देव श्रीवास्तव

लखीमपुर-खीरी।

  • 70 युवक और 24 युवतियों ने प्राप्त किया परिचय

  • बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम

श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा विलोबी हाल में आयोजित हुए होली मिलन व सामूहिक विवाह हेतु परिचय सम्मेलन का आगाज भगवान चित्रगुप्त के पूजन-अर्चन के साथ हुआ। जिसके बाद समाज के बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।

  • इस दौरान आए युवक-युवतियों ने सामूहिक विवाह हेतु एक-दूसरे का परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के जिलाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव ने की। 
  • भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बाल चित्रांश कलाकारों ने गीत, संगीत व नृत्य के माध्यम से लोगों का मन मोहा। मुकेश श्रीवास्तव, यश, अक्षत ने गीत प्रस्तुत किए। वहीं दीया चित्रांशी, यश, विदिशी, देव, हर्षित सक्सेना, रिषी सक्सेना, अभिमन्यु श्रीवास्तव ने डांस से लोगों को मनोरंजित किया।
  • इस दौरान संस्था सचिव राजेश श्रीवास्तव सामूहिक विवाह योग्य पंजीकृत युवक-युवतियों की जानकारी देते रहे। इस परिचय सम्मेलन में लखीमपुर, सीतापुर, लखनऊ व इंदौर सहित अन्य पड़ोसी जनपदों से 24 युवतियों व 70 युवकों के बायोडाटा प्राप्त हुए। इच्छुक अभिभावक संस्था से अपने अनुसार उपयुक्त युवक-युवती की जानकारी लेते रहे।
  • कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डा. इरा श्रीवास्तव, डा. केके श्रीवास्तव, योगेश सक्सेना, देव नन्दन श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव अंकित, श्याम स्वरूप श्रीवास्तव, राजीव रतन खरे, राजेश सक्सेना, कपिल श्रीवास्तव, मोहन बाबू, अनूप सिंह, आरके सिंह, डा. ओम प्रकाश श्रीवास्तव, श्याम सलोने रायजादा, मुकेश सक्सेना, अजय सक्सेना, अज्जू, लखनऊ से पधारे नई ऊर्जा नई पहल के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, विष्णु कुमार श्रीवास्तव, अनीता निगम, शिप्रा श्रीवास्तव, रीना अस्थाना, शशि श्रीवास्तव, अचल श्रीवास्तव, संजय रायजादा, विक्की सक्सेना, सौरभ सिन्हा, रवि श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव उर्फ जुग्गी, संदीप सिंह, प्रशांत सक्सेना, मुकेश सक्सेना, अक्षत श्रीवास्तव, महिला शाखा से स्नेह, नीरा, प्रीती, चित्रा व मधु सहित चित्रांश परिवार के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।