Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दक्षिण कोरिया का दावा – उत्तरी कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

kim-jong-un_1464445892दक्षिण कोरिया की मिलिट्री ने दावा किया है कि उत्तरी कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक लॉन्च होने के बाद यह बैलिस्टिक मिसाइल 500 किलोमीटर तक हवा में उड़ती रही और उसके बाद समुद्र में गिरी। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उत्तरी कोरिया ने इस तरह का पहला परीक्षण किया है। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 7 बजकर 55 मिनट पर मिसाइल को लॉन्च किया गया। मिसाइल की दिशा पूर्व में जापानी सागर की तरफ थी। उत्तर कोरियाा के नेता किम जोंग-उन ने जनवरी में कहा था कि उनका देश लंबी दूरी के मिसाइल परीक्षण के करीब है, जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। 

उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल और परमाणु परीक्षण करता रहता है। इस वजह क्षेत्र में सतर्कता और आक्रोश का माहौल रहता है। साथ ही उत्तर कोरिया के आक्रामक बयान इस माहौल को भड़काने वाले होते हैं। 

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.