Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तेलियार गांव में हुआ चोरी का खुलासा

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
31 अगस्त की रात निघासन थाना क्षेत्र के तेलियार गांव निवासी गौरव श्रीवास्तव पुत्र विजय शंकर श्रीवास्तव के घर पर अज्ञात चोरों ने चोरी की थी। इस संबंध में थाना निघासन पर मुकदमा अपराध संख्या 361/17 धारा 457/380 दर्ज हुआ था। घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी निघासन के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष निघासन अजय कुमार यादव द्वारा उप निरीक्षक विपिन यादव, चौकी प्रभारी पढ़ुवा थाना निघासन को लगाया गया था।
तमाम पतारसी सुरागरसी के पश्चात 5 अगस्त की रात्रि को शातिर 25000 रुपए का ईनामी अभियुक्त हजरत अली पुत्र तौफीक अली निवासी ग्राम पठाननपुरवा मजरा पढ़ुवा, थाना निघासन जिला खीरी को पढ़ुवा-ढखेरवा रोड राधेश्याम सत्संग मैदान के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक मंगलसूत्र सोने का, एक चैन सोने की एक कमर बिछुवा चांदी का, एक जोड़ा कड़ा चांदी का, दो करधनी चांदी की, चांदी के सिक्के दो, सोने की मांगबेदी एक, सोने की अंगूठी सात, चांदी की सुपारी पांच, एक जोड़ी कान का झाला सोने का, एक चांदी की प्लेट व एक नारियल चांदी का बरामद किया। खुलासा करने वाली टीम में पढ़ुवा चौकी प्रभारी विपिन यादव, कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल मोहम्मद इशहाक, कांस्टेबल रवींद्र बिहारी व कांस्टेबल अरविंद यादव शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.