Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तीन तलाक अनुचित: मुस्लिम लॉ बोर्ड

लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की रविवार को तीन तलाक और अयोध्या विवाद जैसे मुद्दों पर अहम बैठक हुई। बैठक में तीन तलाक के मुद्दे पर एक आचार संहिता जारी की गई जिसमें कहा गया कि यदि कोई व्यक्ति बिना शरई वजहों के तलाक देता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। जबकि अयोध्या विवाद पर पारित प्रस्ताव में कहा गया कि बोर्ड इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ही मानेगा।

वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस मौके पर कहा कि बोर्ड ने तलाक के सिलसिले में एक ‘कोड ऑफ  कंडक्ट’ (आचार संहिता) जारी की है और तलाक जैसे मामलों में उसी पर अमल किया जाए।

उन्होंने तमाम उलेमा और मस्जिदों के इमामों से अपील की है कि वे इस आचार संहिता को जुम्मे की नमाज के खुतबे (भाषण) में नमाजियों को जरूर सुनाएं और उस पर अमल करने पर जोर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.