Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तालिबान हुआ मालामाल, पाकिस्तान के 3 अरब रुपये का खजाना लगा हाथ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान से लगी सीमा पर कब्जा करते समय तलिबान के हाथ पाकिस्तान के तीन अरब रुपये का खजाना लगा है। यह पैसा अफगान की सेना छोड़कर भाग गई थी, जो अब तालिबानी आतंकियों के कब्जे में है।

मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि अफगान तालिबान ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। बयान में तालिबान ने बताया कि कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में अफगान बलों की चौकियों से करीब 3 अरब पाकिस्तानी मुद्रा मिली है। इन चौकियों पर अफगान सुरक्षा बलों का नियंत्रण नहीं रहा।

तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान जारी कर कहा कि मुजाहिद्दीन (तालिबान) ने कंधार में महत्वपूर्ण सीमावर्ती कस्बे वेश पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही स्पिन बोल्डक और चमन और कंधार के बीच की महत्वपूर्ण सड़क मुजाहिद्दीन के नियंत्रण में आ गई है। हालांकि, अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह घटनाक्रम की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.