Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ठंड में हल्दी वाला दूध करेगा संक्रमण को दूर

स्वास्थ्य के लिए हल्दी का दूध बेहद ही फायदेमंद होता है खासकर कि ठंड के मौसम में ये आपके सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है.

हल्दी अपने एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुणों के लिए जानी जाती हैऔर दूधकैल्शि‍यम का स्त्रोत होने के साथ ही शरीर और दिमाग के लिए अमृत के समान हैं. जी हां फिर इसके एक नहीं अनेक फायदे आपको मिलते हैं आइये जानते हैं कैसे :

  • जब चोट लग जाए

हल्दी वाला दूध अपने एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों के कारण बैक्टीरिया को पनपने नहीं देता. इसलिए यदि किसी कारण से शरीर के बाहरी या अंदरूनी हिस्से में चोट लग जाएतो हल्दी वाला दूध उसे जल्द से जल्द ठीक करके आपको आराम दिलाने में बेहद ही फायदेमंद साबित होता है.

  • शारीरिक दर्द

हाथ-पैर व शरीर के अन्य भागों में दर्द की शिकायत होने पर रात को सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन करें. इससे आपको जल्द ही आराम मिलता है.

  • सर्दी होने पर

सर्दीजुकाम या कफ होने पर हल्दी वाले दूध का सेवन अत्यधिक लाभकारी साबित होता है. यह सर्दीजुकाम तो ठीक करता ही हैसाथ ही यह फेफड़ों में जमा हुआ कफ भी निकालने में सहायक है. सर्दी के मौसम में इसका सेवन आपको स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है

  • हड्डियां बने मजबूत

दूध में कैल्श‍ियम होने के कारण यह हड्डियों को मजबूत बनाता है और हल्दी के गुणों के कारण रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है. इससे हड्डी संबंधि‍त अन्य समस्याओं से छुटकारा मिलता है और औस्टियोपोरोसिस में कमी आती है.

  • ब्लड शुगर

खून में शर्करा की मात्रा अधिक हो जाने पर हल्दी वाले दूध का सेवन ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है.लेकिन अत्यधि‍क सेवन शुगर को अत्यधि‍क कम कर सकता हैइस बात का ध्यान रखें.

  • जोड़ों के लिए असरकारी

हल्दी वाले दूध का प्रतिदिन सेवनगठियाजकड़न को दूर करता हैसाथ ही जोड़ों मांसपेशियों को लचीला बनाता है. अगर इसका रोजाना इस्तेमाल किया जाए तो यह इन बिमारियों को जड़ से मिटा सकता है.