Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ट्रंप बोले- एच-1बी वीजा धारकों को नहीं छीनने दूंगा अमेरिकियों की नौकरी

d-11 निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह वह इस बात की बिल्कुल अनुमति नहीं देंगे कि नौकरियों में अमेरिकियों की जगह विदेशी नागरिक लें।उन्होंने डिज्नी वर्ल्ड और उन दूसरी अमेरिकी कंपनियों का हवाला दिया, जहां भारतीय कामगारों समेत एच1-बी वीजा पर अमेरिका आए अन्य विदेशियों ने अमेरिकियों की नौकरियां छीन लीं। गुरुवार को अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हम प्रत्येक अमेरिकी की जिंदगी सुरक्षित करने के लिए लडेंगे।’ इसके लिए उन्होंने डिज्नी वर्ल्ड और अन्य अमेरिकी कंपनियों का उदाहरण दिया। एक जनसभा में तालियों की गड़गड़ाहट और लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन के बीच ट्रंप ने कहा, ‘मैंने चुनाव प्रचार के दौरान काफी समय उन अमेरिकी कामगारों के बीच बिताया, जिन्हें उन लोगों को प्रशिक्षण देना पड़ा था, जिन्हें बाद में उन्हीं की जगह नौकरी पर रखा गया। हम ऐसा कतई नहीं होने देंगे।’

ट्रंप ने कहा, ‘क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि आपको नौकरी से निकाल दिया गया और कंपनी आपको आपके पैसे तब तक नहीं देंगी, जब तक कि आप उन लोगों को प्रशिक्षित नहीं कर दें जो आपकी जगह पर रखे जाएंगे। मेरे हिसाब से इससे ज्यादा अपमानजनक और कुछ भी नहीं हो सकता।’ डिज्नी वर्ल्ड और दो आउटसोर्सिंग कंपनियों पर इनके दो पूर्व तकनीकी कर्मचारियों ने अमेरिकी कानून के तहत मुकदमा दायर कर दिया है। शिकायत में कहा गया है कि इन कंपनियों में अमेरिकी कामगारों की जगह पर एच1-बी वीजाधारी सस्ते विदेशी वर्कस को रखा है, जिनमें ज्यादातर भारतीय हैं। ट्रंप ने शुरुआत से ही अपनी प्राथमिकताओं में एच1-बी वीजा को लेकर कड़ा रुख अपना रखा है, जिससे 86 हजार भारतीयों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.