Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चीन से सटी पहाड़ियों पर तैनात होगी अमेरिका की होवित्जर तोप

नई दिल्ली। भारतीय सेना की मारक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। भारतीय थल सेना की आर्टिलरी को मजबूत करने के लिए अब बोफोर्स के अलावा अमेरिका की 145 एम 777 हल्की होवित्जर तोप काम आएगी। जी हां, इन तोपों का निर्माण बीएई कंपनी द्वारा किया जाता है। अमेरिका और भारत के बीच इन तोपों की खेप को लेकर करार हुआ है। कंपनी द्वारा कहा गया है कि वे अमेरिकी सरकार की सहायता कर रहे हैं जिससे भारतीय सेना के तोप खाने को अत्याधुनिक बनाया जा सके।800x480_IMAGE67798317
माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक दो तोप भारत पहुंच जाएगी। माना जा रहा है कि जून माह तक ये तोपें भारतीय सेना को मिल सकेंगी। इसके अलावा बीएई के साथ 155 एमएम 39 कैविबर गन को लेकर भी समझौता हुआ। इसके तहत करीब कंपनी 145 गन भारत को सौंपेगी जिसमें 25 गन कंपनी सीधे सौंपेगी कंपनी द्वारा भारत में ही कुछ गन बनाई जाऐंगी इसके लिए महेंद्रा कंपनी की सहायता ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.