Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चाइना ओपन जीतने के बाद सिंधु ने कहा एक सपना पूरा हुआ


sindhu_china_open_20161120_204558_20_11_2016ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत देश का मान बढ़ाने वाली बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधु ने बड़ा कमाल कर दिया। सिंधु ने चाइना ओपन के फाइनल में चीन की सुन यू को हराकर खिताब अपने नाम किया।

पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीतकर उत्साहित सिंधु ने कहा,‘सुपर सीरीज जीतना मेरा बहुत पुराना सपना था। ओलिंपिक के बाद सभी मुझसे पूछ रहे थे कि अब क्या। मेरे लिए सुपर सीरीज खिताब जीतना अहम था। ओलंपिक के बाद जिंदगी बहुत बदल गई है। लोगों को लगा कि मुझे वापसी में बहुत समय लगेगा लेकिन मैने काफी मेहनत की थी। आपको बता दें कि तीन गेम तक चले मुकाबले में सिंधु ने सुन यू को 21-11, 17-21 और 21-11 से हराया।

इस फाइनल मुकाबले का पहला गेम पीवी सिंधु आसानी से जीत गई। उन्होंने आठवीं वरीय चीन की सुन यू को 17 मिनट में ही 21-11 से गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधु को कड़ी टक्कर मिली। यू ने वापसी की। 17-21 से दूसरा गेम अपने नाम कर लिया। लेकिन तीसरे और निर्णायक गेम में सिंधु ने एक बार फिर लय पकड़ ली और सुन यू को एक बार फिर 21-11 से धूल चटा दी।ओलिंपिक के बाद ये सिंधु का दूसरे टूर्नामेंट था।

आपको बता दें कि चाइना ओपन में अब तक 25 में से 23 बार चीनी खिलाड़ियों ने ही खिताब पर कब्जा किया था। सिंधु से पहले अब तक भारत की साइना नेहवाल और मलेशिया की मी चुंग वॉन्ग ही ऐसी गैर-चीनी खिलाड़ी रही हैं, जिन्होंने यह खिताब जीता था। साथ ही चाइना ओपन के फाइनल में लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय शटलर भी बनी।

सबसे पहले 2014 में साइना नेहवाल ने यह टूर्नामेंट जीता था। 2015 में साइना फाइलन हारकर रनर अप रहीं थीं। अब 2016 में पीवी सिंधु ने चाइना ओपन जीत इतिहास रचा और दूसरी भारतीय खिलाड़ी, तीसरी गैर चीनी खिलाड़ी बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.