Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

घर पर अपने लिए ऐसे बनाएं मेकअप रिमूवर

makeup-removerNew Delhi: अगर आप अपने चेहरे से मेकअप उतारने के लिए मार्किट से मिलने वाले मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करते है, तो सावधान हो जाये। ये आपके चेहरे को नुक्सान पंहुचा सकते है।

आप इसको घर में भी आसानी से बना सकते है ,जिसे इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को नुक्सान भी नहीं पहुचेगा। 
जरूरी सामग्री –
Baby Shampoo, बेबी ऑयल, फ्रांकिनसेंसे एसेंशियल आयल, पानी, कॉटन पैड्स 
बनाने का तरीका –
1-सबसे पहले एक जार में पानी डाल लें. फिर उसमें1 टीस्पून बेबी शैंपू डाल दें। 
2-इसके बाद उसमें 1 टीस्पून बेबी ऑयल डालें। 
3-इसके बाद इसमें फ्रांकिनसेंसे एसेंशियल ऑयल की कुछ बूदें डालें। अब इन सब चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 
4-अब एक जार लेकर उसमें कॉटन पैड्स डाल दें। अब तैयार किए मिक्सचर को उसके ऊपर डाल दें।
5-थोड़ी देर ऐसे ही बड़ा रहने के बाद उस जार में से लिक्वड को निचोड़कर दूसरें जार में डाल लें।
6-अब बनकर तैयार है आपका मेकअप रिमूवर पैड। इसके मेकअप उतारने में इस्तेमाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.