Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गठबंधन को 30 प्रतिशत वोट सत्तर फीसद मतदाता भाजपा के ही साथ: योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के लिए हुए अखिलेश और मायावती के गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम आगे है अगर वह जाति आधारित लड़ाई को निचले स्तर पर भी ले जाते हैं तो भी मुकाबला 70-30 का ही होगा। सत्तर फीसद मतदाता भाजपा के ही साथ हैं। जबकि बाकी 30 फीसद वोटों के लिए गठबंधन बना है।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रियंका वाड्रा को महासचिव और यूपी का प्रभारी बनाए जाने पर कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके लिए परिवार ही पार्टी है। वह परिवार के परे देख ही नहीं सकते। वहीं, राहुल गांधी के मंदिरों के फेरे लगाने पर उन्होंने कहा कि यह हमारी विचारधारा की ही जीत है। राहुल को यह अहसास हो गया है कि उन्हें अगर हिंदुस्तान में रहना है तो जनता को जनेऊ और तिलक दिखाना पड़ेगा। मेरे हिसाब से राहुल ने नेहरू को गलत साबित कर दिया है।