Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खेत से गन्ने की पाती लेने गए युवक की बाघ के हमले से मौत

देव श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी।

|  आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन  |

दक्षिणखीरी वनप्रभाग महेशपुर रेंज में कठिना नदी के समीप ग्राम अशर्फीगंज निवासी लालाराम 30 को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महेशपुर फारेस्ट कोठी का घेराव करते हुए  गोला मोहम्मदी मार्ग पर जाम लगाते हुए हमलावर बाघ को पकडने व मृतक के परिजनो को मुआवजा दिलाए जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन पर अड़ गए।

शनिवार को गन्ने की पाती तोड़ने खेतों की ओर गए अशर्फीगंज ग्रंट के ग्राम भूडा निवासी लालाराम 23 पुत्र रमेश वर्मा व उसका साथी आदेश 22 पुत्र अशोक वर्मा साईकिल से गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में चारे के लिए पाती तोड़ने गए थे। उसी समय अचानक खेत में छिपकर बैठे टाइगर ने खेत से निकलकर लालाराम की गरदन पर हमलाकर दिया और उसे खेतों की ओर खींच ले गया। अचानक हुए बाघ के हमल से घबराया उसका साथी आदेश चिल्लाते हुए खेत के बाहर भाग कर हल्ला मचाया। जिस पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से गन्ने को पलट कर रास्ता बनाकर खेत में कांम्बिग कर लालाराम के शव को बरामद किया। घटना के बाद आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीणों ने गोला मोहम्मदी मार्ग पर जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने हमलावर बाघ को पकडने के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाए जाने व युवक की मौत का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। करीब तीन घंटे यातायात के बाधित होने पर मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अडे रहे। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक अरविंद गिरि,धर्मेन्द्र गिरि उर्फ मोंटी, रामस्वरुप वर्मा, सीओ मोहम्मदी विजय आनंद ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया |