Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खुशखबरी: SBI ने दिया बड़ा तोहफा, घटाई होम लोन पर ब्याज की दरें

HOME-LOAN-IMAGES-2नई दिल्ली : होम लोन लेने वालो के लिए SBI एक खुशखबरी लेकर आया है. जी हाँ अबकी बार भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. बैंक ने आरबीआई के मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद 75 लाख रुपए से अधिक के होमलोन की ब्‍याज दरों में 10 आधार अंकों (0.10 प्रतिशत) की कटौती करने की घोषणा की है.

बैंक ने कहा है कि नई दरें 15 जून से लागू हो जाएंगी. एसबीआई ने खसतौर पर कामकाजी महिलाओं जिन्हें सैलरी मिलती हैं उनके लिए होम लोन की दरें घटाकर 8.55 फीसदी कर दी हैं जबकि अन्य महिलाओं के लिए 8.60 फीसदी की ब्याज दरें तय की गई हैं.

गौरतलब है कि 6-7 जून को हुई एमपीसी की बैठक के बाद आरबीआई ने क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा करते हुए नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. हालांकि एसएलआर में आधा फीसद की कटौती की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.