Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खाकीधारी बदमाशों ने शहर में डाला डाका, परिवार को बनाया बंधक 

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
सूनसान राह हो या चोर बदमाशों का डर। अगर खाकी दिख जाए तो दिल को सुकून मिल जाता है। सारा भय क्षण में गायब हो जाता है। लेकिन अगर इसी खाकी कपड़े का इस्तेमाल गलत तरीके से हो तो वह लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ जब खाकीधारी कपड़ों को धाल बनाकर कुछ बदमाश शहर के मोहल्ला हिदायत नगर के एक मकान में घुस गए और परिवार को बंधक बना लिया। इस डाके में बदमाशों ने जेवर सहित करीब पौने दो लाख के माल पर हाथ साफ किया। 
   मोहल्ला हिदायतनगर निवासी छोटेलाल यादव ने बताया कि वह परिवार समेत घर में सो रहे थे। रात करीब ढाई बजे दरवाजे की कुंडी खटकी। जब उन्होंने आवाज लगाई तो बाहर से आवाज आई कि पुलिस है। दरवाजा खोलिए। इस पर उनके पुत्र सत्यम ने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही पांच-छह लोग उसके घर में घुस आए। उन्हें, उनके पुत्र सत्यम और दामाद सुमित कुमार को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। सभी के कपड़ों से हाथ और पैर बांध दिए। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास एक लोहे का बेल्चा और रॉडे भी थीं। बदमाशों ने नकदी-जेवर मांगे और न देने पर गोली मार देने की धमकी दी। इस दौरान एक बदमाश ने कई बार फर्श पर लोहे का बेल्चा पटकर परिवार के लोगों को दहशत में ला दिया। बदमाश घर से 15 हजार रुपये की नकदी, तीन मंगलसूत्र, चार जोड़ी पॉयल, एक जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी टप्स समेत करीब डेढ़ लाख का जेवर चोरी कर ले गए। करीब आधा घंटा लूटपाट करने के बाद बदमाश शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी देते हुए आराम से घर से चले गए। बदमाशों के जाने की आहट मिलने पर उन्होंने शोर शराबा किया। यूपी 100 को घटना की जानकारी दी। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। सूचना से 20 मिनट बाद यूपी 100 पुलिस, जेल गेट चैकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। सदर कोतवाल अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जान की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।