Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर-ट्राली से रौंद कर कराई थी पत्रकार की हत्या

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
बेहजम कस्बे में बीते दिवस अमर उजाला के स्थानीय पत्रकार शैलेन्द्र मिश्रा उर्फ मिंटू की खनन माफियाओं के द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। मृतक पत्रकार के बेटे आकाश मिश्रा के द्वारा पुलिस को नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा लिखाने की मांग की गई थी परंतु पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा परिवार पर दबाव बनाते हुए हत्या को दुर्घटना में तब्दील करते हुए रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस की इस हरकत की मितौली तहसील के सभी पत्रकार साथियों ने घोर निंदा की। 
08
 
मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी रामप्रकाश को सौंप कर उनके परिवार के लिए 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद के साथ पत्नी को पारिवारिक पेंशन दिलाने की मांग की है। इसके साथ-साथ  दिवंगत पत्रकार के बेटे के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाए। इस मामले की स्वतंत्र एजेंसी के द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाए जो भी दोषी हों उन्हें बेनकाब कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। पीड़ित परिवार को जान-माल की सुरक्षा मुहैय्या कराई जाय। 
  पत्रकारों ने दिवंगत शैलेंद्र मिश्र के बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने की भी मांग रखी। इस मामले से संबंधित ज्ञापन देते वक्त मितौली तहसील के पत्रकार रमेश चंद्र शुक्ल, सर्वेश कटियार, एसपी सिंह, नरेंद्र मिश्रा, अजय पाल चौधरी, एसके सिंह, अश्वनी बाजपेई, राजेश शुक्ला, सुशील शर्मा, सतीश त्रिवेदी, दिनेश शर्मा, कुलदीप सिंह, हिमांशु त्रिवेदी, धीरज तिवारी, राकेश बंसवार, फैसल खान, महबूब अली, राजन शुक्ला व रामचंद्र मंगलेश सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

भाजपा नेताओं ने जताया दुख

बेहजम कस्बे के दिवंगत पत्रकार एवं भाजपा नेता शैलेंद्र मिश्रा उर्फ मिंटू मिश्रा जमीन से जुड़े, कर्मठ, लगनशील व जुझारू कार्यकर्ता थे। उनके न रहने से पत्रकार समाज एवं भाजपा पार्टी को अपूर्णनीय क्षति हुई है। यह बात कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने दिवंगत पत्रकार के घर पहुंचकर उनके परिवार को सांत्वना देने हुए कही। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, प्रदेश संगठन के महामंत्री अनूप गुप्ता, विजय शुक्ला व विनोद मिश्रा भी घर पहुंचे। 
  सभी लोगों ने दिवंगत पत्रकार के पिता रमाकांत मिश्रा, भाई देवेंद्र मिश्रा व बेटे आकाश मिश्रा से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए न्याय का भरोसा देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान पर बेहजम क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय दीक्षित, जिला पंचायत सदस्य रघुनंदन सिंह भदौरिया, जिला संयोजिका संतोष कुमारी, अय्यूब खां, मांगू लाल मौर्य, मालती मौर्य, दीपू शुक्ला, राजेश शुक्ला, आदर्श मिश्रा, संतोष अवस्थी, ओमप्रकाश गुप्ता व रवि प्रकाश गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहकर दिवंगत पत्रकार की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।न करायेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.