Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोलंबिया करेगा नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के सम्मेलन की मेजबानी

बोगोटा। कोलंबिया नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के 16वें शिखर सम्मेलन की गुरुवार को यहां मेजबानी करेगा। 31 पुरस्कार विजेता शांति, सुलह और विकास पर अपनी बात रखेंगे। मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि कोलंबिया के राष्ट्रपति जान मैनुअल सांतोस समारोह का उद्घाटन करेंगे।nobel-prize_

इस शिखर सम्मेलन का आयोजन शांति का नोबेल पुरस्कार जीतने वालों के शिखर सम्मेलन के स्थायी सचिवालय और बोगोटा चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया है। यह शिखर सम्मेलन 5 फरवरी को समाप्त होगा।

इस सम्मेलन का आयोजन पहली बार लैटिन अमेरिका में हो रहा है।

इससे पहले बार्सिलोना (2015), रोम (2014), वॉरसॉ (2013), बर्लिन (2009), पेरिस (2008) और रोम (1999 से 2007) में इसे आयोजित किया जा चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.