Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नो टोबैको डे:कैंसर सहित दर्जनों बीमारियों की जड़ है तम्बाकूः डॉ. रविंद्र शर्मा

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। एनसीडी सेल के अंतर्गत एनटीसीपी कार्यक्रम के तहत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। जिसमें विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीएमओ आफिस के सामने मानव श्रंखला बनाकर लोगों को जागरुक किया जिसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जावेद अहमद एवं नोडल अधिकारी एनसीडी सेल डा. रवींद्र शर्मा ने कर्मचारियों को तम्बाकू छोडऩे की शपथ दिलायी।
20170531_104322_resized_1
विश्च तम्बाकू दिवस पर सीएमओ आफिस के सामने सुबह 9 बजे मानव श्रंखला बनायी गयी। इस मानव श्रंखला में एनसीडी कार्यक्रम के सभी कर्मचारियों सहित सीएमओ आफिस के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया। इस मानव श्रंखला के तहत जनजागरुकता फैलायी गयी। इसक बाद एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नोडल चिकित्सक जिला एनसीडी क्लीनिक डा. आरएस मधौरिया ने तम्बाकू के उपयोग से मानव शरीर में होने वाले दुष्प्रभावों एवं होने वाले रोगों विशेषतय: कैंसर पर जानकारी दी। उसके बाद नोडल अधिकारी एनसीडी सेल डा. रवींद्र शर्मा ने इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की थीम ‘टोबेको ए थ्रेट टू डेवलपमेंटÓ पर चर्चा करते हुये कहा कि वर्तमान समय में तम्बाकू का सेवन करने वाले बहुत से लोगों का बड़ा समय व पैसा अपनी बीमारियों के इलाज कराने में व्यय हो जाता है। जिस कारण से न ही वे अपना एवं न ही वे समाज के विकास के लिये कोई योगदान कर पाते हैं और इस प्रकार तम्बाकू के प्रभाव में बहुत बडी मानव शक्ती व्यर्थ चली जाती है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी राम ने तम्बाकू व पैस्सिव स्मोकिंग से होने वाली सांस की बीमारियों के बारे में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने कहा कि सबसे पहले हमारे आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को ही तम्बाकू छोडऩा होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जावेद अहमद ने कहा कि तम्बाकू छुड़वाने में घर की स्त्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका है और उनको इसमें सहयोग करना चाहिये। इसके अतरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह संकल्प दिलवाया कि अगली 31 मई तक सभी उपस्थित लोग अपने आस-पास के पांच लोगों को तम्बाकू की लत से मुक्ति दिलवायेंगे।
20170531_091250_resized_1
मानव श्रंखला मौके पर नोडल अधिकारी एनसीडी डा. रवींद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जावेद अहमद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मातादीन, डा. वीबी राम, डा. बलबीर सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके चौधरी, रेडक्रास सोसाइटी की जनपद को-आर्डिनेटर आरती श्रीवास्तव, डीपीओ डा. राकेश गुप्ता, एफएलसी विजय वर्मा, अनुराग सक्सेना, डीईओ अनुज श्रीवास्तव व काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव व अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.