Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

केन्द्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत का इजाफा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बहाल करने और एक जुलाई 2021 से इसमें 11 प्रतिशत की वृद्धि करके 28 प्रतिशत करने का फैसला लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने कोरोना की परिस्थितियों के चलते केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के रोके गए डीए या डीआर को बहाल करने का निर्णय लिया है। साथ ही एक जुलाई 2021 से इसमें 11 प्रतिशत का इजाफा कर इसे 28 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि पिछले साल जनवरी से कोरोना परिस्थितियों के चलते इसकी तीन किश्तें जारी नहीं की गई थी। अब इसकी बहाली और इजाफे से सीधे तौर पर 48 लाख 34 हजार केन्द्रीय कर्मचारियों और 65 लाख 26 हजार पेंशनरों को लाभ मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.