Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटीएम से ट्रांजिक्शन्स पर कोई नया शुल्क नहीं लगेगा

एटीएमनई दिल्ली: एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने एटीएम से नकद निकासी पर कोई नया शुल्क नहीं लगाया है। एटीएम से नकद निकासी पर रिजर्व बैंक के पुराने नियम ही लागू होंगे। सिर्फ इन बैंकों के खातों से 1 मार्च से चार से अधिक बार नकद लेन-देन पर 150 रुपये शुल्क लग रहा है।

वहीं सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक एसबीआई 1 अप्रैल से बैंक खाते से तीन से अधिक बार नकद लेन-देन पर 50 रुपये शुल्क वसूल करेगा। एटीएम से नकद निकासी पर रिजर्व बैंक का 1 दिसंबर 2014 का पुराना नियम ही लागू होगा। यानि ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से पांच बार मुफ्त नक द निकासी कर सकते हैं।

इससे अधिक पर 15 से 20 रुपये का शुल्क लगता है। दूसरे बैंक के एटीएम से चार महानगरों में तीन बार मुफ्त पैसे निकाल सकते हैं, जबकि अन्य शहरों में पांच बार मुफ्त नकद निकासी कर सकते हैं। नोट बंदी के वक्त यह नियम रोक दिए गए थे। लेकिन 1 जनवरी से यह शुल्क फिर से शुरू हो गए हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.