Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तराखंड में कांग्रेस प्रत्याशी चुनने को स्क्रीनिंग कमेटी

sonia-gandhi-up-poll-campaign-1देहरादून : कांग्रेस ने उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को स्क्रीनिंग समिति का गठन किया है। कांग्रेस के संवाद विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को उत्तराखंड में स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। पूर्व सांसद अविनाश पांडे और हर्षवर्धन सापकले इस समिति के सदस्य बनाए गए हैं। गोवा में स्क्रीनिंग कमेटी की कमान कांग्रेस के लोकसभा में सचेतक के सी वेणुगोपाल को दिया गया है। जबकि पूर्व सांसद भक्त चरण दास और दीपक बाबरिया को सदस्य बनाया गया है।

केरल के पूर्व गृह मंत्री रमेश चेन्नतला को मणिपुर में स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और बंगाल के नेता शुभंकर सरकार को सदस्य नामित किया गया है। मालूम हो कि उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले वर्ष यूपी और पंजाब के साथ विधान सभा चुनाव होने वाले हैं।जिसकी तैयारी के चलते कांग्रेस ने इन स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.