Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इंजीनियरिंग-मेडिकल के छात्रों को फ्री में लैपटॉप देगी उत्तराखंड सरकार

harish-rawat_1479530199यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं को लैपाटॉप देने जा रही है।

समाज कल्याण विभाग सचिव की ओर से इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।

शासनादेश के मुताबिक लैपटॉप की खरीद पर आने वाला खर्च समाज कल्याण विभाग वहन करेगा, जबकि लैपटॉप खरीद की जिम्मेदारी आईटी डिपार्टमेंट की होगी।

निदेशक समाज कल्याण बीएस धनिक ने बताया कि योजना के पहले चरण में पांच करोड़ की लागत से लैपटॉप खरीदे जाएंगे। 

योजना के तहत लैपटॉप मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अनुसूचित जाति और जनजाति के उन छात्र छात्राओं को मिलेगा, जो सरकारी या फिर निजी कॉलेजों में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत हैं और उनका चयन मेरिट के आधार पर हुआ है। 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.