Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज शाम दिया जाएगा डूबते सूर्य को अर्घ्‍य, जाने शुभ मुहूर्त

पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन शनिवार को व्रतियों ने खरना किया। खरने के बाद रविवार शाम को यह व्रतियां डूबते सूर्य को अर्घ्‍य देंगी।

2014_10largeimg229_oct_2014_022843120

शनिवार को दिनभर उपवास के बाद शाम को पूजा कर रोटी और खीर का प्रसाद ग्रहण किया। व्रतियों ने घरों और गंगा तट पर प्रसाद बनाया। छठ व्रतियों के घर प्रसाद ग्रहण के लिए शाम से रात तक लोगों के आने का सिलसिला चलता रहा।

लोग संबंधियों एवं मित्रों के घर जाकर खरना का प्रसाद ग्रहण करते रहे। रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। सोमवार की सुबह दूसरा अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व संपन्न हो जाएगा। अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य देने का मुहूर्त शाम 5.10 बजे का है।

शनिवार को दोपहर बाद दो बजे से ही व्रती गंगा के तट पर आने लगे थे। दूर के लोग अपने वाहन से नदी किनारे पहुंच रहे थे, तो घाट के आसपास के मोहल्ले के लोग पैदल ही नदी की धारा तक पहुंच रहे थे।

नदी किनारे आने वाली महिलाएं छठी माई व भगवान भास्कर के गीत गाती आ रही थीं। खरना व्रत को लेकर स्नान के वक्त नदी का तट हर-हर गंगे और जय छठी माई की जय-जयकार से गूंज उठा। इसके बाद व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से रोटी-खीर का प्रसाद बनाया। व्रतियों के बाद परिवार के अन्य लोगों ने प्रसाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.