Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अस्थमा पेशेंट्स के लिए फायदेमंद होता है सीताफल

सीताफल बाहर से बहुत ही कठोर नज़र आता है. पर ये अंदर से बहुत ही मुलायम होता है. इसका स्वाद बहुत ही मीठा होता है जिसके कारण इसका इस्तेमाल कई प्रकार की स्वीट डिश और आइस- क्रीम बनाने के लिए किया जाता है. सीताफल में भरपूर मात्रा में कैल्शियम , मैग्निशियम, फाइबर के साथ कई प्रकार के न्यूट्रिएंट्स भी मौजूद होते है जो इसे हमारी सेहत के लिए फायदेमंद बनाते हैं. आज हम आपको सीताफल खाने के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1- अस्थमा पेशेंट्स के लिए सीताफल का सेवन किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है, इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन बी-6 मौजूद होता है जो अस्थमा के अटैक से बचाने में मदद करता है.

2- सीताफल में पोटैशियम, मैग्निशियम की भी अच्छी मात्रा पायी जाती है जो दिल को स्वस्थ रखने में सहायक होते है, अगर आपको दिल से जुडी कोई बीमारी है तो ऐसे में नियमित रूप से सीताफल का सेवन करें.

3- आँखों के लिए सीताफल बहुत फायदेमंद होता है, इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन A,विटामिन C, और राइबोफ्लोबिन मौजूद होते हैं जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने में सहायक होते हैं.

4- गर्भवती महिलाओं के लिए सीताफल का सेवन बहुत अच्छा होता है , इसमें भरपूर मात्रा में कॉपर, आयरन मौजूद होने के कारण पेट में पल रहे बच्चे का विकास अच्छे से होता है.