Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अलीबाबा ने 24 घंटे में बेचा एक लाख करोड़ का सामान

बीजिंग। दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने सिंगल्स डे सेल के दौरान महज 24 घंटे में 120.74 युआन यानी 17.6 अरब डॉलर का सामान बेच डाला है।alibaba-logo_12_11_2016

भारतीय मुद्रा में यह रकम 1,18000 करोड़ रुपये बैठती है। यह किसी एक कंपनी की ओर से एक दिन में की गई सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड है। अगर पिछले साल के आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो चीन की इस कंपनी ने सिंगल्स डे सेल पर 93,858 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

अलीबाबा के सीईओ झांग यांग ने कहा कि 2013 में सिंगल्स डे पर 24 घंटे में कंपनी ने 34,523 करोड़ रुपये कमाए थे, जो इस साल एक घंटे में ही कमा लिए।

सिंगल्स डे को दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन रिटेल बिक्री वाला दिन माना जाता है। अलीबाबा ने इसकी शुरुआत 11 नवंबर, 2009 में की थी।

कंपनी हर साल इस तिथि को 24 घंटे के लिए सिंगल्स डे सेल का आयोजन करती है। अलीबाबा इस दिन कई सामानों पर भारी-भरकम छूट देती है।

तब से लेकर आज तक कंंपनी ने हर साल कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। हर साल कंपनी का ग्राफ बढ़ा है। अलीबाबा के अलावा चीन की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी जेडी.कॉम और कई दूसरी फर्मे भी इसी दिन यूजर्स को कई ऑफर देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.