Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी खुली धमकी, कहा- आतंकवाद खत्म नहीं किया तो…

 अमेरिका के दो मंत्रालयों – विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने आतंकवाद में शामिल होने को लेकर पाकिस्तान को निशाने पर लिया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने अपने साथ भारत की यात्रा करने वाले संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान को भारत, अफगानिस्तान और अमेरिकी सैन्य कर्मियों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को पनाह देना बंद करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। इस बीच, वाशिंगटन में विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, “हमने अफगान तालिबान के हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान की धरती से संचालित होने देने के मुद्दे पर पाकिस्तानी सरकार के समक्ष अपनी चिंता जताई है।”

US President Barack Obama delivers a dinner speech at the Charlottenburg palace in Berlin Wednesday, June 19, 2013. Obama is on a two-day  visit to the German capital. (AP Photo/Michael Sohn, pool)

टोनर हाल ही में अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा पाकिस्तान की आतंकवाद नीति की कड़ी निंदा पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों सरकारों को अपने आतंकवाद रोधी अभियानों में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं, क्योंकि इससे ही क्षेत्रीय स्थिरता बढ़ेगी।” कार्टर ने कहा, “मुझे लगता है कि पाकिस्तान का हित अफगानिस्तान की अस्थिरता में नहीं, वहां की स्थिरता में है।” उन्होंने कहा, “जरूरी है कि पाकिस्तान उन लोगों को समर्थन देना बंद करे, जो अफगानिस्तान को अस्थिर करने के लिए जिम्मेदार हैं या जो अफगानिस्तान में अमेरिकी सेवा और अन्य गठबंधन सेवाओं के सदस्यों के लिए खतरा हैं और भारत को निशाना बनाते हैं।”
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.