Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमेरिका का दोहरा रवैया,पाकिस्तान को फटकार भी और आर्थिक मदद भी

लेख|

|पाकिस्तान को अमेरिका ने लगायी फटकार,कहाआतंकियों का पनाहगार|

दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क जब अपनी शक्ति और दिमाग का गलत प्रदर्शन करे तो गौर करना जरुरी है  हम बात भारत और पाकिस्तान के अलावा उन देशों की भी करेंगे जहाँ अमेरिका ने अपनी चालाकी और दादागिरी दोनों दिखाई है अभी हाल ही में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने पाकिस्तान को फिर से फटकार लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगार है उन्हें आश्रय देना बंद करे ।

उनके आतंकवादी कई देशों में घूम रहे है अमेरिका पाकिस्तान को चेतावनी और फटकार तो बरसो से लगा रहा है लेकिन पाकिस्तान जानता है कि अमेरिका यह सब भारत और दुनिया को दिखावे के लिए कर रहा है अमेरिका अभी भी पाकिस्तान को आर्थिक मदद ही नही देता बल्कि उसे  हथियार भी भेजता है और इन हथियारों को  पाकिस्तान गलत इस्तेमाल करता है|

ये बात दुनिया के सभी देश बखूबी जानते है भारत और रूस के रिश्ते किसी से छिपे नही है और भारत अपनी सैन्य हथियार रूस से 40 फीसदी खरीदता है ये बात अमेरिका को हजम नही होती है क्योंकि सोवियत संघ के विघटन के बाद रूस और अमेरिका में 36 का आंकड़ा चलता है और अगर अमेरिका को भविष्य में किसी से खतरा है तो वो रूस है उधर अमेरिका ने पिछले महीने ईरान पर जो प्रतिबन्ध लगाये है|

उसको भारत नही पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया था और रूस से हथियार खरीद पर हस्ताक्षर भी कर दिए । डोनाल्ड ट्रम्प एक बिजनेसमैन है और वो हर रिश्ते को बिजनेस की तरीके देखते है तभी तो भारत और अन्य देशो से यह कहा था कि तेल ईरान से नही अमेरिका से ख़रीदे लेकिन भारत ने ऐसा नही किया ।

OMG !! इस स्कूल की टीचर बिकनी पहन लेती है क्लास

डोनाल्ड ट्रम्प इसलिए चर्चा में है कि साउदी अरब में पत्रकार जमाल खगोशी की हत्या पर अमेरिका का दोहरा रवैया साफ नजर आता है  तुर्की के अखबार और अमेरिका के अख़बार न्यूयार्क टाइम्स ने ये साफ किया है कि जमाल खगोशी की हत्या में साउदी के प्रिंस का हाथ है और अमेरिका है कि साउदी पर  सख्ती से पेश नही आ रहा है  क्योंकि सभी जानते है कि साउदी अरब से अमेरिका सस्ते में तेल खरीदता है और साउदी – अमेरिका के रिश्ते बहुत मजबूत है एक ताकतवर देश को ये शोभा नही देता है |