Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अभी-अभी: आतंकियों ने पाकिस्तानी टीवी पत्रकार की गोली मारकर की हत्या…

पाकिस्तान पूरी दुनिया में दहशत फैलाता है, लेकिन वहां के लोग भी अब सुरक्षित नहीं हैं। गुरुवार को उत्तर पश्चिमी स्वात घाटी (पेशावर) में एक पाकिस्तानी टीवी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हरून खान स्थानीय माशरिक टीवी में बतौर स्ट्रिंगर काम करते थे।

हरून जब अपने घर के बाहर खड़े थे तभी उन पर हमला हुआ। सीनियर पुलिस अधिकारी सोहेब अशरफ ने बताया कि हथियारों से लैस दो लोगों ने खान पर हमला किया जिसके बाद खान की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले कि लोग हमलावर को पकड़ने की कोशिश करते, वह लोग भाग गए। 

अशरफ ने बताया कि अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान दुनिया भर के पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक जगह है। पहले भी पाकिस्तान में पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर इस तरह के हमले होते रहे हैं। 2012 में तालिबानी हमलावरों ने महिला शिक्षा की बात करने वाली मलाला युसुफजई को भी मारने की कोशिश की थी।