Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अभी-अभी आई बड़ी खबर: अफगानिस्तान में हुए अमेरिकी हवाई हमले में ISIS का सरगना अबू सैयद मारा गया

041108-M-8205V-006 Fallujah, Iraq (Nov. 8, 2004) - An air strike is called in on a suspected insurgent hideout at the edge of Fallujah, Iraq by U.S. Marines assigned K Company, 3rd Battalion, 5th Marine Regiment, 1st Marine Division, during the opening hours of Operation Phantom Fury. 1st Marine Division, in support of Operation Iraqi Freedom (OIF), is engaged in Security and Stabilization Operations in the Al Anbar Province of Iraq. U.S. Marine Corps photo by Lance Cpl. James J. Vooris (RELEASED)

काबुल : अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों को बड़ी कामयाबी मिली है। अमेरिकी हवाई हमले में अफगानिस्तान में ISIS का सरगना अबू सैयद मारा गया है। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन की प्रवक्ता डेना वाइट ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है। पेंटागन के मुताबिक मंगलवार को अमेरिकी सेना द्वारा अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में बमबारी की गई थी। यहां ISIS का मुख्यालय है। इसी हवाई बमबारी के दौरान अबू सैयद की मौत हो गई। ISIS सैयद को अपने खोरासान मॉडल का आमिर बताता था।

इस हमले में ISIS के कई अन्य आतंकी भी मारे गए। इराक व सीरिया में मुंह की खाने के बाद ISIS अफगानिस्तान में अपना विस्तार करने में लगा है। पेंटागन का दावा है कि सैयद व अपने अन्य कई आतंकियों की मौत के कारण ISIS को काफी झटका लगेगा और अफगानिस्तान व केंद्रीय एशिया में मजबूत होने की उसकी रणनीति भी प्रभावित होगी। ISIS-K 2015 से ही अफगानिस्तान में सक्रिय है।

अफगानिस्तान में सैन्य कार्रवाई कर रही US व NATO सेना के कमांडर जनरल जॉन निकॉलसन का कहना है कि इस साल के अंत तक यहां ISIS का सफाया कर दिया जाएगा। पिछले कुछ समय के दौरान ISIS ने यहां खुद को काफी मजबूत कर लिया है। कुछ ही हफ्तों पहले ISIS ने तालिबान को हराकर तोरा-बोरा की पहाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। यही पहाड़ियां अल-कायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन का ठिकाना थीं। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद जब अमेरिका ने अफगानिस्तान पर अटैक किया, तो ओसामा और उसके साथी आतंकी इन्हीं पहाड़ियों में छुप गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.