Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अब एनआइए शुरू करेगी पुखरायां रेल हादसे की जांच

कानपुर देहात के पुखरायां में पिछले साल नवंबर में हुई भीषण रेल दुर्घटना की जांच सोमवार से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) शुरू करेगी। एनआइए के आइजी शनिवार को अपनी टीम लेकर पुखरायां पहुंच सकते हैं। पुखरायां रेल हादसे में आइएसआइ की भूमिका होने से जांच को लेकर एनआइए की सक्रियता बढ़ी है।27_01_2017-derailment

दरअसल, अभी हाल में मोतिहारी में पकड़े गये अपराधी मोतीलाल ने पुलिस को बयान दिया कि रेल हादसे की साजिश दुबई से रची गयी। रेल पटरियों को विस्फोटक से उड़ाया गया और इसमें सात लोगों की भूमिका थी। बाद में उसने अपने बयानों से ऊहापोह की स्थिति जरूर पैदा की लेकिन, एटीएस की टीम ने मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम लेकर परीक्षण किया तो विस्फोटक के कोई अवशेष नहीं मिले। इससे मोतीलाल के बयान पर तो संदेह पैदा हुआ ही, यह भी लगा कि मामले में कोई गहरी साजिश है। इसके बाद एनआइए टीम ने भी इस मामले की सघन पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.