Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अफवाह के चलते 400 रुपए किलो बिक गया नामक, लोगों ने की तोड़फोड़, छह गिरफ्तार

नई दिल्ली। 500 और 1000 के नोट बंद के बाद पूरे देश में फ़ैली नमक बंद की अफवाह ने लोगों को बौखलाने पर मजबूर कर दिया। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल देख बड़े-बड़े अधिकारी भी भौचक्के रह गए। इस अफवाह ने इतनी तूल पकड़ ली कि शुक्रवार देर शाम लोग लाइन लगाकर पांच-पांच पैकेट नमक खरीदने लगे। कई लोगों ने तो नमक के बोर तक खरीद कर घर में डाल दिए। देश के कई शहरों में लोग इस खबर को सुनकर उग्र हो गए। दिल्ली में बसों में तोड़फोड़ की गयी। गुजरात में मामले को कंट्रोल करने के लिए बल का भी प्रयोग किया गया।images-3खबर है कि नमक बंद की अफवाह को फैलाने के मामले में यूपी के गाजियाबाद से छह लोगों की गिरफ्तारी की गयी है। फिलहाल फूड मिनिस्टर रामविलास पासवान ने नमक की कमी का कड़े शब्दों में खंडन किया और इसे एक अफवाह मात्र करार दिया। बता दें कि इस अफवाह के बाद बीती शाम 100 से 400 रुपए किलो तक नमक बेचा गया।

नमक बंद की अफवाह    

ख़बरों के मुताबिक़ रामविलास पासवान ने नमक किल्लत की खबरों को कोरी अफवाह बताया है। उन्होंने कहा, “नमक की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकारों को अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए।”

गाजियाबाद के एसएसपी दीपक कुमार ने मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी कन्फर्म की। इस अफवाह की पहल कहा से हुई ये बात अभी साफ़ नहीं हो पायी है। लेकिन मामले में लोगों का नमक को लेकर अभी भी काफी भय बना हुआ है।

किहरों के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि अफवाह वेस्ट यूपी के कुछ जिलों से उड़ी थी। अफवाह के उड़ते ही मुरादाबाद, लखनऊ, रामपुर में हालत खराब थी।

कानपुर में पथराव तो गोंडा के सब्जी मार्केट में लूट की खबरें भी सामने आयी हैं। इस मामले का सबसे ज्यादा असर यूपी में देखा गया।

 यूपी के अलावा दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और मुंबई में भी अफवाह का असर देखा गया।

यूपी में सीएम अखिलेश यादव ने सभी जिला कलेक्टरों को ऑर्डर जारी किया कि नजर रखें और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।

वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में नमक खरीदने लोगों को की भीड़ को अफसरों ने समझाइश देकर घर रवाना किया गया।

मामले में गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा, राज्य में नमक शक्कर की कोई कमी नहीं है। गुजरात नमक प्रोडक्शन करने वाला सबसे बड़ा राज्य है। सरकार के पास पर्याप्त स्टॉक है।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, “कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि नमक और शुगर की कमी हो गई है। ये सरासर गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.