Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अटल, आडवाणी के कमरे में अब बैठेंगे जेपी नड्डा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा को संसद भवन में कार्यालय के लिए एक कमरा मिल गया है। अब वह उस कमरे में बैठेंगे जो कभी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का कार्यालय हुआ करता था।

सूत्रों के मुताबिक, संसद भवन स्थित भाजपा संसदीय कार्यालय के ठीक बगल के कमरा नंबर 4 अब भाजपा अध्यक्ष का कार्यालय होगा।

वाजपेयी के वर्ष 2004 में प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद से यह कमरा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अध्यक्ष के रुप में उन्होंने आवटिंत किया गया था। हालांकि, वह इस कमरे में कभी नहीं बैठे। बाद में आडवाणी इस कमरे में बैठते थे। वर्ष 2019 तक उन्होंने इस कमरे का इस्तेमाल किया। विगत दो वर्षों से यह कमरा खाली था और इसका कोई उपयोग नहीं किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.