Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अगर आपने नोटबंदी के बाद बैंक या एटीएम से पैसे निकाले हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर

A police officer stands guard in front of the Reserve Bank of India (RBI) head office in Mumbai April 17, 2012. The Reserve Bank of India cut interest rates on Tuesday for the first time in three years by an unexpectedly sharp 50 basis points to give a boost to flagging economic growth but warned that there is limited scope for further rate cuts. REUTERS/Vivek Prakash (INDIA - Tags: BUSINESS)केंद्र सरकार के आठ नवंबर आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट अमान्य करने के फैसले का एक उद्देश्य नकली नोटों को खत्म करना भी था। इसके जरिए आतंकवादियों और अन्य अपराधों के लिए होने वाली फंडिंग की कमर तोड़ने की कोशिश थी। अब नोटबंदी के बाद से बैंकों में जमा हुए नकली नोटों के आंकड़े भी सामने आए हैं।  नोटबंदी के बाद 27 नवंबर तक बैंकों के पास जमा किए गए कुल नोटों में 1.39 लाख (3.4 फीसदी) नकली हैं। इन नाटों का अंकित मूल्य यानी कुल कीमत 9.63 करोड़ रुपए है।

पहले थी 400 करोड़ नकली करेंसी हालांकि, यह बाजार में फैले 500 और 1000 रुपये के नकली नोटों का बहुत छोटा हिस्सा है। भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) के साल 2016 में जारी आंकड़ों के मुताबिक बाजार में करीब 400 करोड़ रुपये की नकली करेंसी थी।
इसमें 1000 रुपये के नोटों की संख्या 50 प्रतिशत और 500 रुपए के नोटों की संख्या 50 प्रतिशत के लगभग थी। आईएसआई के अनुमान के अनुसार 500 और 1000 रुपये के नोटों का अंकित मूल्य 300 करोड़ रुपये के आसपास था।  इसका मतलब यह हुआ कि नोटबंदी के बाद कुल नकली नोटों में से 3.2 प्रतिशत ही बैंकों में वापस आए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बैंक में इतना कम प्रतिशत आने का यह संकेत भी है कि अधिकतर नकली करेंसी आतंकी संगठनों या काला धन जमाखारों के पास है और वे उसे बैंक में जमा नहीं करा सकते। यह संभावना है कि 30 दिसंबर तक और नोट बैंकों में जमा होंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.