Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

संतकबीर नगर : कबीर की मजार पर सीएम योगी ने नहीं पहनी मौलाना की टोपी

आज देशभर में कबीर जयंती का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. उनके यहां पहुंचने से पहले बुधवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. वह कबीर की मजार पर व्यवस्थाएं देखने पहुंचे. इस दौरान उन्हें पहनने के लिए टोपी दी गई लेकिन सीएम योगी ने साफ इंकार कर दिया. इस घटना के बाद सियासत शुरू हो गई है.

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे सीएम योगी

संत कबीर दास की 500वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मगहर पहुंच रहे हैं. यहां वह कबीर की मजार पर चादर भी चढ़ाएंगे.पीएम के दौरे से एक दिन पहले बुधवार को सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने मगहर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली.

इसी दौरान योगी संत कबीर की मजार पर भी गए. यहां पहुंचने पर जब उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की गई तो उन्होंने इसे पहनने से साफ इंकार कर दिया.

मगहर में रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत कबीरदास की 500वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को मगहर में एक शोध संस्थान की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री इस दौरान संत कबीरदास की मजार पर चादर चढ़ायेंगे. प्रधानमंत्री कबीर अकादमी की आधारशिला रखेंगे जहां इस महान संत की शिक्षा और उनके दर्शन को रेखांकित किया जायेगा.