Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटा: पेड़ से लटका मिला अमरसिंह का शव, गावं में मची सनसनी

एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के नगला अमरसिंह में आज पेड़ से लटकते एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तीन दिन पूर्व हुई घर मे लूट के इरादे से घुसे अज्ञात बदमाशों ने लूट के बाद मृतक मौजी खान की पत्नी शहनाज की सरिया से पीट, पीटकर कर हत्या कर दी थी और ग्रह स्वामी मौजे खान को भी पीटकर घायल कर दिया था और घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे।

उसी की तफ्तीश में थाना जैथरा पुलिस बदमाशो की पहचान कराने के नाम से घर से बुलाकर मौजे खान को ले गई थी और थाने ले जाकर पिता पर मानसिक दवाब बनाकर पुलिस पर मानसिक प्रताड़ना देने का उनके दोनों बेटों ने आरोप लगाया है, और अपने पिता की मौत का जिम्मेदार वो पुलिस को बता रहे है।

जबकि पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले में पुलिस प्रताड़ना देने से इनकार करते हुए तफ्तीश में सहयोग के चलते बदमाशो की शिनाख्त कराने की बात कह रही है। और पुलिस पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर हत्या या अत्या का मामला साफ हो पायेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामले की जाँच सिरु कर दी है।

शव मिला पेड़ में लटकता 

3 दिन पूर्व थाना जैथरा क्षेत्र के नगला अमरसिंह में अज्ञात बदमाशों ने मौजे खाँन के घर मे घुसकर लूट का विरोध करने पर मौजे की पत्नी शाहनाज की सरिया से पीट, पीटकर हत्या कर दी थी और पति मौजी को भी घायल कर दिया था। डकैती के मामले में वादी मौजे खान का शव आज पेड़ पर झूलता देख क्षेत्र में एकदम सनसनी फैल गई और स्थानीय पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने पेड़ पर लटकते शव को देख पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में शव को नीचे उतारकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए ले जाने लगे तभी उनके परिजनों ने पुलिस को ही अपने पिता की मौत का जिम्मेदार बताते हुए मानसिक प्रताड़ना देने की बात कहते नजर आए।

तभी मामले को गरमाते देख पुलिस अधिकारी  और प्रशाशन भी भारी पुलिस बल ले जाकर मौके पर पहुच गए और डॉग स्क्वायड भी पहुच गया और मृतक मौजे के बेटों ने आक्रोशित होकर अपने पिता के शव को पीएम के लिए ले जाने से मना कर दिया और पुलिस को ही पिता की मौत का जिम्मेदार बता दिया। वही जब उनके बेटों ने बताया कि बीते 3 दिन पूर्व आज्ञात बदमाशो ने डकैती के इरादे से घर मे घुसकर विरोध करने पर मेरी माँ की हत्या कर दी थी और पिता को पीटकर घायल कर दिया था। उसी को लेकर पिता को थाना जैथरा पुलिस ने बदमाशो की पहचान शिनाख्त कराने के लिए मृतक मौजे को थाने पकड़ कर ले गई थी।

 उनके परिजनों का आरोप है कि उन्हें एकांत में ले जाकर उन्हें मॉनसिक प्रताड़ना दी गई और उनके बेटों का तो यहां तक कहना कि तफ्तीश में पुलिस उनको फसाना चाहती थी। वही जब मौके पर पहुचे सीओ अलीगंज अजय भदौरिया ने कहा कि मृतक मौजे खान को कोई भी प्रताड़ना नही दी गई और कहा कि पूछताछ के लिए कई आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है और जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी उसके बाद शख्त कार्यवाही करने की बात कह रहे थे।