Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चारबाग स्थित नॉर्थ रेलवे स्टेडियम में शुरू हुआ ‘एसएमआर समर कप’

लखनऊ|

लखनऊ के चारबाग स्थित नॉर्थ रेलवे स्टेडियम में 22 अप्रैल सोमवार को एसएमआर summer cup का शुआरंभ हुआ जिसमें 6 टीमें भाग ले रही हैं |गोमती नगर,पैंथर हजरतगंज Warrior, अलीगंज नाइट, जानकीपुरम ग्लेडिएटर, आलमबाग और इंदिरा नगर टीम है|

जानकीपुरम को चटाई धूल

आज दिन के पहले मुकाबले में जानकीपुरम को 15 रन से हराकर धूल चटाई वही दिन के दूसरे मुकाबले में दो जबरदस्त टीमें गोमतीनगर पैंथर इंदिरानगर टाइगर्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें इंदिरा नगर ने गोमती नगर को 8 विकेट से हराकर मुकाबला जीता व बढ़त बनायी|

इस मुकाबले की मुख्य अतिथि सैयद जरीन रही जिन्होंने मैदान में अपना वक्त देकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की|

एसएमआर क्रिकेट देगा फ्री कोचिंग

इस प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजर एसएसजे समर जो कि SMR क्रिकेट के फाउंडर हैं, उन्होंने बताया की ”इस कप का आयोजन करने का उद्देश्य छिपी प्रतिभा को आगे लाना व जो खिलाड़ी आर्थिक स्थिति के कारण अपने खेल को ऊंचाइयों तक नहीं ले जा पाते हैं उन खिलाड़ियों को जरूरी सामान मुहैया कराना है| वह फ्री प्रशिक्षण देकर उनको ऊपरी स्तर के लिए तैयार करना है जिसके लिए एसएमआर क्रिकेट पहले से ही करीब 82 बच्चों को फ्री में कोचिंग किट बैग कपड़ा जैसी चीजें मुहैया कराता है इस मौजूदा प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे उनको एसएमआर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से मुफ्त में प्रशिक्षण वह जरूरी सामान जैसे बैठ और किट बैग जैसी वस्तुएं होनहार और जरूरतमंद खिलाड़ियों को प्रदान किया जाएगा जैसे कि हमेशा किया जाता है इससे जुड़ी अधिक जानकारी व आगामी ट्रायल के लिए www.smrcricket.com पर जाकर जानकारी हासिल की जा सकती है|