Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

क्या आप करते हैं रोज साबुन का इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान!

अक्सर लोग गंदगी को साफ करने के लिये साबुन का इस्तेमाल करते हैं. उन्हे लगता है साबुन के इस्तेमाल से सारे जर्म खत्म हो जाते हैं.लेकिन हो सकता है कि यह साबुन आपको बीमार कर रहा हो.हाल ही में शोध में पाया गया कि साबुनों में ऐसे रसायन हैं जो हार्मोन में बदलाव करने के लिए जिम्मेदार हैं. साबुनों में आम तौर पर ट्रिकलोसन और ट्रिकलोकार्बन जैसे रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनसे सेहत को भारी नुकसान हो सकता है.

तैलीय त्वचा के लिये हानिकारक

सोनिया की डिनर पॉलिटिक्स : खाना तो एक बहाना है, विपक्ष को साथ लाना है

जिन लोगों की त्वचा तैलीय है उनके लिए भी साबुन का उपयोग उचित नहीं होता है. चेहरे पर साबुन का उपयोग करने से यह त्वचा से प्राकृतिक तेलों और सीबम को निकाल लेता है जिससे आपकी त्वचा रुखी और शुष्क हो जाती है. यदि आपकी त्वचा अधिक ग्रीसी है तो आपको चेहरे को साफ करने के लिए उपयुक्त फेश वॉश का उपयोग करना चाहिए. यह आपके पीएच लेवल को प्रभावित किए बिना ही त्वचा की सतह से तेल और गंदगी को साफ करता है.

चेहरे पर साबुन न लगाएं

राखी सांवत ने लगाया सनी लियोनी पर आरोप, आ सकती है शामत

साबुन से त्वचा ड्राई हो जाती है इसलिए अगर आप साबुन की जगह दही का उपयोग करें तो इससे त्वचा में निखर के साथ साथ नमी भी बनी रहेगी.
चेहरे को भी कभी साबुन से ना धो कर हमेशा हल्‍का फेस वॉश ही इस्‍तमाल करना चाहिये.

नहाने वाले साबुन को कपड़े धोने वाले साबुन के आस पास या एक दुसरे के ऊपर ना रखें, इससे हानिकारक रसायन नहाने वाले साबुन में मिलकर आपकी त्वचा को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुंचा सकते हैं.