Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

SDRF की टीम ने स्कूली बच्चों को सिखाये आपदा में तैयार रहने के गुर

रिंकू/सिटिज़न जर्नलिस्ट/लखनऊ|
आपदा के समय कैसे मुश्किलों से लड़ा जाए इस विषय पर लखनऊ राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में एक मोचक ड्रिल हुई और बच्चों को आपदा के समय तैयार के गुर सिखाये गए|
  • लखनऊ के थाना वजीरगंज के मीर तकी मार्ग स्थिति राजकीय जुबली इंटर कालेज में उपसेनानायक निहारिका शर्मा की अगुवायी में पहुंची SDRF की टीम ने आग,बाढ़,भूकम्प तथा प्राथमिक उपचार विषय पर व्याख्यान दिया। साथ ही बताया भूकम्प के समय  विद्यालय, शॉपिंग मॉल,स्टेशन भीड़ भाड़ बाले स्थान पर अधिक जनधन की हानि होती है इसलिये तुरंत बिल्डिंग छोड़ खुले स्थान पर पहुँच जाएं बिजली उपकरण बन्द कर सीढ़ियों से नीचे उतरे लिफ्ट का प्रयोग ना करें।
  • कार्यक्रम के समापन पर शर्मा ने कहा केरल की आपदा से सीख लेते हुए उत्तर प्रदेश में ऐसी स्थिति में तुरंत राहत बचाव के लिए टीमें तैयार हैं |अधिक लोगों के जागरूक होने से विनाश को टाला नही जा सकता लेकिन कम जरूर किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन कंपनी कमांडर सुरेश राय ने किया। सहायक सेनानायक आत्म प्रकाश,cc राजवीर सिंह परिहार, रजनीकांत राय प्रधानाचार्य सर्वानंद भी मौजूद  रहे।