Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

SBI खाते में मिनिमम बैलेंस पर बना रही है ये योजना

मुंबई : अगर आप खाता भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है, क्योंकि बैंक खाते में मिनिमम 5,000 रुपये का बैलेंस ना होने पर फाइन लगाने के नियम पर पुनर्विचार कर रहा है।

अपने इस नियम को लेकर काफी आलोचना झेल रहे एसबीआई ने सफाई भी दी है। हाल ही में छात्रों और वंचित तबकों के अकाउंट होल्डर्स के अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर पेनल्टी के रूप में पैसे काटने को लेकर एसबीआई निशाने पर आ गया था।

एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, ‘हम स्कूलों से छात्रों के बैंक अकाउंट्स बीएसडीए के अंतर्गत खुलवाने को सलाह दे रहे हैं। हम वैसे नॉर्मल अकाउंट होल्डर्स जो अपने खाते में मिनिमम बैलेंस रखने में असमर्थ हैं, उन्हें भी अपना अकाउंट बीडीएसए में ट्रासंफर करवाने की सलाह दे रहे हैं। बीडीएसए अकाउंट्स में मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य नहीं है। इससे अकाउंट होल्डर्स पेनल्टी देने से बच जाएंगे।’

उन्होंने आगे बताया, ‘पिछली तिमाही में लगभग 6 करोड़ खातों में मिनिमम बैलेंस से कम राशि जमा थी। हमारे लिए यह पहचान कर पाना मुश्किल होता है कि इन अकाउंट्स में कौन वंचित तबकों के लोगों के हैं और कौन नहीं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.