Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चुनाव वाले दिन अख़बारों में छपने से रोकें पार्टियों का विज्ञापन-प्रताप चन्द्रा

लखनऊ|

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा नें मुख्य चुनाव आयुक्त से लिखित अपील किया कि लोकसभा चुनाव 2019 में राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के कई प्रत्याशी विभिन्न राज्यों में चुनाव लड़ेंगे, आपसे अवसर की समता के साथ फ्री एंड फेयर चुनाव कि अपेक्षा है परन्तु पिछले लोकसभा चुनाव सहित कई प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी RP Act 1951 के सेक्शन 126 का उलंघन करते हुए मतदान दिवस को भी कई प्रिंट मीडिया में प्रचार/विज्ञापन प्रकाशित हुआ था और निर्वाचन आयोग रोकनें में नाकाम रही है जो भेदभाव है और फ्री एंड फेयर के सिद्धांत को फेल बताता है,

That Section 126 of The Representation of the People Act, 1951 [R P Act, 1951, In short] says as follows-

Prohibition of Public meetings during period of forty-eight hours ending with hour fixed for conclusion of poll.

(1)   No person shall –

(a) Convene, hold, attend, join or address any public meeting or procession in connection with an election; or

(b)Display to the public any election matter by means of cinematograph, television or other similar apparatus; or

(c) Propagate any election matter to the public by holding, or by arranging the holding of, any musical concert or any theatrical performance or any other entertainment or amusement with a view to attracting the members of the public thereto, in any polling area during the period of forty-eight hours ending with the hour fixed for the concluding of the poll for any election in that polling area.

(2) Any person who contravenes the provisions of sub-section(1) shall be punishable with imprisonment for a term which may extend to two years or with fine, or with both.

(3) Any In this section, the expression “election matter” means any matter intended or calculated to influence or affect the result of an election.

चुनाव के 48 घंटे पहले any election matter यानि कोई भी चुनाव सम्बंधित प्रचार पे रोक है जो इस एक्ट की मूल आत्मा भी है परन्तु अखबार के माध्यम से चुनाव सम्बंधित प्रचार इस कानून का उलंघन करके घर घर में पहुचाया जाता है जिसे रोका जाना चाहिये |

इस सम्बन्ध में आपसे उक्त कानून का उलंघन रोकना सुनिश्चित करनें हेतु 27-03-2019 को पत्र लिखकर आपके संज्ञान में लाया था |

अतः महोदय से सादर अनुरोध है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण 11-04-2019 को  होने वाले मतदान के 48 घंटे पूर्व यानि 09-04-2019 से प्रत्याशियों/पार्टियों का विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशन रोकना सुनिश्चित कराकर RP Act 1951 के सेक्शन 126 का उलंघन रोकना सुनिश्चित करें जिससे बिना भेदभाव के फ्री एंड फेयर चुनाव हुआ माना जाये |