Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर खीरी।

  • पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए महकमे ने पूरी तैयारी कर ली है। यह परीक्षा 18 और 19 जून को होनी है। इससे पहले 17 जून दिन रविवार को एसपी खीरी ने परीक्षा के लिए बनाए गए दोनों सेंटरों का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा में लगाए गए  सिपाहियों, परीक्षा स्टाफ व टेक्निकल स्टाफ की ब्रीफिंग पुलिस लाइन व अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में की।
  • एसपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन 18 व 19 जून को दो पालियों में किया जाएगा। इसके लिए 2 सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें पहला सेंटर अजमानी इंटरनेशनल स्कूल एलआरपी रोड व दूसरा सेंटर कुंवर खुशवन्तराय बालिका इंटर कॉलेज मिश्राना बनाया गया है।
  • परीक्षा से पहले रविवार को एसपी खीरी रामलाल वर्मा ने दोनों ही सेंटरों का निरीक्षण किया। इसके बाद वहां लगाए गए पुलिस बल, परीक्षा स्टाफ व टेक्निकल स्टाफ की ब्रीफिंग की यह ब्रीफिंग अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के साथ ही पुलिस लाइन सभागार में भी की गई।
  • जिसमें सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए। मामले पर एसपी खीरी ने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा पारदर्शिता पूर्ण संपन्न कराने के निर्देश दिए। यह परीक्षा 18 व 19 जून को दो पालियों में दोनों ही सेंटरों पर आयोजित होगी। इसके लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।