Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पीएम मोदी ने दी काशी का सबसे बड़ी सौगात, देश के पहले वॉटर हाइवे का किया उद्घाटन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी  में देश के पहले वॉटर हाइवे का उद्घाटन किया। यह वाराणसी-हल्दिया वॉटर हाईवे 206 करोड़ रुपए की लागत से 2 सालों में बनकर तैयार हुआ है। वॉटर हाईवे का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान पीएम ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि काशी के लिए, पूर्वांचल के लिए, पूर्वी भारत के लिए और पूरे भारतवर्ष के लिए, आज का ये दिन बहुत ऐतिहासिक है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हमने हल्दिया घाट पर जल मार्ग से व्यापार करने का प्रस्ताव रखा था तब मेरा मजाक बनाया गया था, लेकिन आज जब कंटेनर कोलकाता से यहां आया तो सबका मुंह बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि वाराणसी और देश, इस बात का गवाह बना है कि अगली पीढ़ी इंफ्रास्ट्रक्चर की अवधारणा, कैसे ट्रांसपोर्ट के तौर-तरीकों का कायाकल्प करने जा रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि संकल्प लेकर जब कार्य समय पर सिद्ध किए जाते हैं, तो उसकी तस्वीर कितनी भव्य और कितनी गौरवमयी होती है इस बात का गवाह काशी और देश आज बना है। उन्होंने कहा कि बाबतपुर हवाई अड्डे से शहर को जोड़ने वाली सड़क, रिंग रोड, कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने से जुड़ी परियोजना, मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के प्रयासों को बल देने वाली अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा यह मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे दीपावली के दिन बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का अवसर मिला। अब बाबा विश्वनाथ की नगरी में, आपसे आशीर्वाद लेने का मौका मिला है। उत्तराखंड में, मैं माता भगीरथी की पूजा करके धन्य हुआ, तो आज यहां, अब से कुछ देर पहले मां गंगा के दर्शन भी किए।

खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी वाराणसी में करीब 2413 करोड़ की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह यहां सात नई याजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।