Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान ने चीन को दिया जवाब,कहा-किसी के दबाव में नहीं आयेगा पाक

दुनिया डेस्क|

आतंकवादी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के मामले को लेकर पाकिस्तान ने कहा है कि अब वह किसी के भी दबाव में नहीं आएगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने गुरुवार को यह बात कही।

चीन पर था दबाव

पाक का यह फैसला चीन द्वारा उन रिपोर्ट्स को खारिज किए जाने के बाद आया है जिनमें कहा जा रहा था कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने चीन को अल्टीमेटम दिया है कि वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के मसले पर अपनी ‘तकनीकी रोक’ को हटा ले।

चीन ने बुधवार (17 अप्रैल) को कहा था कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की काली सूची में डालने का मामला समाधान की तरफ बढ़ रहा है और अमेरिका को इस मामले में खुद के प्रस्ताव को मानने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने पेइचिंग में बात करते हुए कहा था, ‘मसूद अजहर को सूचीबद्ध करने के मामले पर चीन के पक्ष में बदलाव नहीं आया है। हमने संबंधित पक्षों से बात की है और मामला समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहा है।’ 

पाकिस्तान किसी के दबाव में नहीं आयेगा

अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने पर चीन द्वारा तकनीकी रोक लगाए जाने के मसले पर फैसल ने कहा, ‘इस मामले में पाकिस्तान जो भी निर्णय करेगा वह उसके राष्ट्रहित में होगा। पाकिस्तान इसमें किसी के दबाव में नहीं आएगा।’

courtesy:dainik jagran