Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एलजी ने भारत में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन LG Candy, फोटो लवर्स के लिए दिए हैं बेहतरीन फीचर्स

गैजेट डेस्क: एलजी इंडिया ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन LG Candy लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे बजट स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है, जिसकी कीमत 6,699 रुपये रखी गई है। अगर स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें फोटो लवर्स के लिए कई नये फीचर्स दिये हैं, वहीं इसमें बैक कवर बदलने की भी सुविधा दी गई है। आज से ही फोन की बिक्री शुरू की गई है। ग्राहकों को ये स्मार्टफोन सिल्वर, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

LG Candy के खास फीचर्स

एलजी कैंडी में 5 इंच का एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें 2,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। LG Candy में आपको कंपनी की ओर से ब्लैक बैक कवर लगा मिलेगा, लेकिन कंपनी आपको इसी के साथ तीन रंग के अतिरिक्त बैक कवर भी देगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगट पर चलता। इसमें 2GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटो लवर्स के लिए एडवांस शेयरिंग फीचर

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं  इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें एक फ्लैश जम्प शॉट फीचर भी दिया गया है। ये फीचर 20 फोटोज तक हर तीन सेकेंड में तस्वीर क्लिक करता है। बाद में इन तस्वीरों को साथ जोड़कर एक इजी शेयरिंग के लिए एक फन gif फाइल बनाकर देता है।एलजी कैंडी स्मार्टफोन में एडवांस कैमरा यूएक्स फीचर है जो कम रोशनी में भी ब्राइट और क्लियर फोटो क्वालिटी देता है।

कनेक्टिविटी के लिए…

कनेक्टिविटी की बता करें तो इस हैंडसेट में Wi-Fi 802।11/b/g/n, ब्लूटूथ 4।2, USB 2।0 टाइप C पोर्ट, LTE सपोर्ट और FM रेडियो का सपोर्ट दिया गया है।