Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हाथरस में हुआ भीषण सड़क हादसा,तीन की हुई मौके पर ही मौत

हाथरस|

  • हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के मितई बाईपास पर ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से भयानक हादसा हो गया, ट्रॉली में बैठी लगभग 4 दर्जन महिलाये और बच्चे घायल हो गए, जिसमे से 3 महिलाओ की मौके पर ही मौत हो गई, दुर्घटना की सूचना मिलते है इलाका पुलिस के साथ ही हाथरस एसपी मौके पर पहुँच गए और आनन फानन सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहाँ से 15 गंभीर घायल महिलाओ को अलीगढ मेडिकल रैफर कर दिया गया है।
  • आपको बतादें, कि हाथरस हाथरस जिले के गाँव सुजान के 4 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे अलीगढ जिले में भात लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रहे थे, जब इन लोगों का ट्रेक्टर चंदपा थाना इलाके के NH – 93 के मीतई बाईपास पर आया तो बताते है की तभी ट्रेक्टर के सामने कुत्ता आ गया |
  • जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ट्रेकटर पर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रेक्टर ट्रॉली सहित पलट गया, ट्रॉली पलटते ही कुछ महिला और बच्चे उसके नीचे डाब गए, मौके पर चीख पुकार मच गई, दुर्घटना को देख कर आसपास के लोग और राहगीर तुरंत घायलों को ट्रॉली के नीचे से निकालने में जुट गए, दुर्घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश इलाका पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया,जहां से 15 गंभीर घायल 15 महिलाओ को हायर सेंटर अलीगढ रैफर कर दिया गया है।