Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सर्दियों में बढ़ जाती है होंठ फटने की समस्या, ट्राय करें ये घरेलु टिप्स…मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा

सर्दियां आते ही हमारे सामने कई समस्याएं आ जाती हैं, मौसमी हवाओं के चलते होंठों का कटना, फटना आम बात है. ठंडे और सर्द मौसम में त्वचा रूखी हो जाती है जिससे स्किन निकलने लगती है.

इससे कई बार दर्द भी होता है और लाल भी होने लगते हैं. इसके लिए हम कई तरह की क्रीम लगाते हैं. लेकिन ये क्रीम आपको उसी समय आराम देती है लेकिन बाद में आपके होंठ फिर से वैसे ही हो जाते हैं. 

लेकिन आप घर के कुछ तरीके अपनाएंगे तो इससे निजात पा सकते हैं. होंठों के साथ कभी कभी आप अपने चेहरे पर भी लगा सकते हैं ताकि चेहरे की स्किन भी ना फ़टे और सुंदर बना रहे. आइये जानते हैं इन टिप्स को.

लिप्स को सॉफ्ट बनाने के टिप्स

होंठों को फटने से रोकने के घरेलु आसान तरीके:

1- सर्दियों में होंठों को फटने से रोकने के लिए  होंठों पर देशी गाय का घी लगाये.

Image result for लिप्स को सॉफ्ट बनाने के टिप्स

2 – इलायची में एक चमच मक्खन मिला ले और होंठों पर लगाए होंठ नहीं फटेंगे.

3- नारियल तेल अपने होंठों पर लगाए ये होंठों के प्राकृतिक चमक बरकरार रहेगी.

Image result for लिप्स को सॉफ्ट बनाने के टिप्स

4- दूध में गुलाब की पंखुड़ियां पीस लें और होंठों पर लगाए| सर्दियों में ये उपाय होंठों को नरम ,मुलायम और गुलाबी रंगत देगा.

5- होंठों पर शहद लगाना भी कारगर सिद्ध हुआ है.