Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गैंगस्‍टर मुन्‍ना बजरंगी की जेल में हुई हत्‍या, हाई अलर्ट घोषित…

उत्‍तर प्रदेश की बागपत जिला जेल में सोमवार सुबह गैंगस्‍टर मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जेल में उसे सिर पर दस गोलियां मारी गईं. इसके बाद एहतियातन प्रदेश की सभी जेलों में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया.

कुछ जेलों में तो तत्‍काल सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया. वहीं कुछ में कैदियों से मिलने पहुंचे उनके रिश्‍तेदारों को भी हिदायत दी गई.

वहीं उत्‍तर प्रदेश में हुए इस हत्‍याकांड की आंच उत्‍तराखंड तक पहुंच गई. वहां की जेलों में भी एहतियातन हाई अलर्ट घोषित किया गया. घटना के बाद फतेहपुर जिले के एसपी ने जेल प्रशासन को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो भी लोग कैदियों से मिलने आएं उनके सामान व उस व्यक्ति की सघन चेकिंग की जाए.

जेल के आसपास पुलिस कर्मियों की तैनाती का आदेश

इसके लिए उन्होंने जेल के बाहर व आसपास पुलिस कर्मियों की तैनाती का आदेश भी जारी किया. जेल प्रशासन ने अलर्ट होते हुए मिलाई करने आए लोगों व लाए गए सामान की सघन चेकिंग करने के बाद ही जेल में घुसने दिया जा रहा है. वहीं इस मामले में एसपी राहुल राज का कहना है कि बागपत में हुई घटना के बाद जिले के जेल को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है और जेल के आसपास पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है.

वहीं सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन ने जिला जेल पर छापा मारा. जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू और एसपी धर्मवीर के साथ भारी संख्‍या में पुलिस के साथ जेल पर छापेमारी की गई. सभी बैरिकों में तलाशी ली गई और जेल में मौजूदा कैदियों को जेल में रहने के टिप्स भी जिलाधिकारी और एसपी द्वारा दिए गए. जिलाधिकारी का कहना था कि यहां मुजफ्फरनगर का कुख्यात अपराधी बंद है और उससे मुन्ना बजरंगी की हत्या के बारे में पुछताछ भी की गई है. कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है.

वाराणसी जिला में भी हुआ हाई अलर्ट जारी 

बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद वाराणसी जिला जेल में भी अलर्ट बढ़ा दिया गया है. सुबह से ही आने वाले मुलाकातियों की सघन चेकिंग के बाद ही जेल में बंद कैदियों से मिलने की इजाजत दी जाती देखी गई. इसके अलावा समय समय पर लाउड स्पीकर के जरिये भी मुलाकातियों को चेताया जाता रहा. जेलर के मुताबिक जेल के अंदर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है और कोने कोने तक की जांच की जा रही है.

उत्तराखंड पुलिस ने भू उठाया ये कदम 

वहीं उत्तराखंड पुलिस ने भी मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या के बाद अलर्ट जारी किया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का कहना है कि एहतियात के तौर पर प्रदेश की जेलों की चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जिस तरह से मुन्ना बजरंगी की हत्या में सुनील राठी के हाथ होने की चर्चा है, ऐसे में उत्तराखंड पुलिस चौकस हो गई है. क्योंकि सुनील राठी रुड़की और पौड़ी की जेलों में कई साल तक बंद रहा है. जेलों में  गैंग को चलाने के सुनील राठी पर आरोप भी लगते रहे